रोटरी क्लब पन्ना का पदस्थापना समारोह
उदयपुर। रोटरी क्लब पन्ना का वर्ष 2018-19 का पदस्थापना समारोह आज सांय सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस ग्रीन में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 के प्रान्तपाल पूर्व केप्टन नीरज सोगानी थे। विशिष्ठ अतिथि आईपीएस रानू शर्मा थी।
सोगानी ने कहा कि रोटरी क्लबों द्वारा अब सिग्नेचर प्रोजेक्ट किये जाने चाहिये ताकि समाज में उस क्लब को एक पहिचान मिल सके। आज समाज रोटरी की ओर आशान्वित नजरों से देख रहा है और यह हम सभी का दायित्व है कि उन नजरों को झुकने न दंे। समारोह को संबोधित करते हुए रानू शर्मा ने कहा कि महिलाओं में अपार शक्ति होती है और वह अंसभव कार्य को संभव करने का प्रयास करती है।
इन्होंने ली शपथ : पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने अध्यक्ष तारिका धायभाई, सचिव एवं मेम्बरशिप डायरेक्टर कमल गौड, निवर्तमान अध्यक्ष राकेश सेन, नीरज बोलिया, शुभंागी वरगंावकर, अध्यक्ष निर्वाचित अशोक पालीवाल, वाॅश इन स्कूल निदेशक मेघना गौड़, उपाध्यक्ष प्रवीण जोशी, पब्लिक रिलेशन डायरेक्टर निदेशक राजेश शर्मा, अध्यक्ष मनोनीत कुणालसिंह यादव, भानूप्रतापसिंह धायभाई, संयुक्त सचिव अनुराग शर्मा, सर्विस प्रोजेक्ट डायेरक्टर रीटा झा, आशीष पोरवाल, कोषाध्यक्ष ज्योति गुर्जर, रोटरी फाउण्डेशन निदेशक ओम प्रकाश, शैलेन्द्र गुर्जर, भावना माहेश्वरी को पद की शपथ दिलायी।
योजना बताते हुए तारिका धायभाई ने कहा कि शहर में रोटरी ग्लोबल ग्रान्ट के तहत कैंसर डिटेक्शन वेन लायी जायेगी ताकि कैंसर का प्रथम स्टेज पर ही पता लगाकर उसका इलाज किया जा सकंे। इससे कैंसर रोगियों का जीवन बचाया जा सकेगा। महिलाओं में होने वाले सर्विक्स कैंसर के प्रति महिलाओं में जागरूकता लाने के लिये अभियान चलाया जायेगा।
उन्होेंने बताया कि पिंक नामक प्रोजेक्ट के तहत हर उस महिला को कानूनी प्रक्रिया के न्याय दिलाया जायेगा जो घरेलू हिंसा, रेप,छेड़खानी का शिकार हुई हो। इसके लिये एक हेल्पलाईन नम्बर भी जारी किया जायेगा। मेरी खुशी मेरा अधिकार प्रोजेक्ट के तहत बालिका शिक्षा के तहत निर्धन विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा एवं प्रोफेशनल कोर्सो में अध्ययन के लिये आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। एक जोड़ी चप्पल प्रोजेक्ट के तहत शहर एवं गांव के हर उस बालक के पैरों में चप्पलें पहनायी जायगी जो नंगे पंाव घूमता हो। तारिका ने बताया कि खुल जा सिम सिम प्रोजेक्ट में डीपीएस, सिडलिंग, हैप्पी होम एवं सेंट जेवियर्स स्कूल में बाॅक्स रखकर उनमें बच्चों से बेकार पड़े खिलौनों को एकत्रित करवाया जायेगा और माह के अंत में उन्हीं बच्चों से गांव एवं शहर के गरीब बच्चों में वितरीत कराया जायेगा। इसके अलावा बेक टू भारत एवं मां की सौंगध नामक प्रोजेक्ट भी किये जायेंगे। इस प्रोजेक्ट को जिला कलेक्टर की प्रेरणा से लागू किया गया। जिसमें सभी दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित किया जायेगा।
सहायक प्रांतपाल श्रद्धा गट्टानी एवं क्लब की जीएसआर मधु सरीन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष राकेश सेन ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर एम स्क्वायर प्रोडक्शन एण्ड इवेन्ट्स कंपनी के मुकेश माधवानी, पूर्व प्रान्तपाल डाॅ. यशवन्तसिंह कोठारी, डाॅ. निर्मल कुणावत, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष आशा कुणावत,डाॅ. देवेन्द्र सरीन, सहायक प्रांतपाल वीणा सनाढ्य, आशीष चोर्डिया, सहायक प्रंातपाल गजेन्द्र जोधावत, भानूप्रतापसिंह धायभाई सहित अनेक अतिथि मौजूद थे।