उदयपुर। श्री नामदेव टांक क्षत्रिय समाज संस्थान ने आज जिला कलेक्टर को समाज को निःशुल्क भूमि आंवटन हेतु ज्ञापन सांपा। संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट आनन्द बेदी ने बताया कि समाज के पिछड़ा हुआ और कामगार समाज है।
समाज के पास किसी प्रकार कीे कोई भूमि नहीं होने के कारण समाज को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समाज के दूरस्थ गांवो से आने वाले विद्यार्थियों को उदयपुर अध्ययन के लिये मंहगे किराये के मकानों में रहना पड़ता है।
उन्होने बताया कि समाज युवाओं के प्रोत्साहन के लिये तत्पर है लेकिन भूमि नहीं होने के कारण युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। राजस्थान भू राजस्व नियम 1963 के तहत हिन्दू समाज के कई वर्गो को सामुदायिक केन्द्रों,हाॅस्टल, विद्यालय व अन्य सामाजिक कार्यो हेतु 2 एकड़ यानि 5 बीघा भूमि निःशुल्क आवंटित की जा सकती है।
उन्होेंने बताया कि उदयपुर कलेक्ट्री की 20 किलोमीटर की परिधि में 4200 बीघा सरकारी भूमि पड़ी हुई है। जिसका कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है और जमीन पर अपराधी किस्म के लोग कब्जा कर रखा है। उदयपुर के विकास में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।