उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के पाॅलिटेक्निक कालेज में गुरूवार प्रथम वर्ष के पालिटेक्निक छात्रों के लिए तीन दिवसीय आरियेन्टेशन प्रोग्राम का भव्य आगाज़ हुआ। प्रथम दिन कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि डीके गुप्ता, प्राचार्य द स्टडी सीनियर सैकण्डरी स्कुल, उदयपुर थे। डा मुकेश श्रीमाली ने मुख्य अतिथि गुप्ता का बुके द्वारा स्वागत किया। खेल शंकर व्यास निदेशक पेसिफिक कालेज आफ टीचर एज्युकेशन एंड फिजिकल एज्युकेशन एवं अंकुर मेहता निदेशक वीसीडी कालेज मौजुद थे। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। गुप्ता ने विद्यार्थीयों को पालिटेक्निक पाठ्यक्रम के लाभ को बताया और उन्होंने छात्रों को अपनी अलग पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया। डा मुकेश श्रीमाली ने छात्रों को बताया कि बताया कि परिश्रम का कोई भी शार्टकट नहीं होता और उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। व्यास ने बताया कि पाॅलिटेक्निक डिप्लोमा एक रोजगार उन्मुखी कोर्स है व उन्होंने आज के परिप्रेक्ष्य में इस कोर्स की महत्ता बताई। सुनील शर्मा ने धन्यउवाद दिया।