देहात भाजपा ने दी आंदोलन की चेतावनी
उदयपुर। भाजपा देहात नेताओं ने उदयपुर जिले में प्रस्तावित ट्राईबल विश्वविद्यालय का नाम आदिवासियों के आराध्य गोविन्द गुरू या मेवाड़ के वीर शिरोमणी भीलूराणा पूंजा के नाम पर रखने को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।
प्रवक्ता वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि संभाग के जनजाति छात्रों को श्रेष्ठवतम शिक्षा देने के लिये घोषित विश्वविद्यालय का नाम राजीव गांधी ट्राईबल विश्वविद्यालय रखने से संपूर्ण संभाग के जनजाति बंधुओं व आम जनमानस में भारी क्षोभ है क्योंकि वे सभी क्षेत्र में भीलू राणा पूंजा या आदिवासियों के आराध्य गोविन्द गुरू के नाम पर जनजाति विश्वविद्यालय खोले जाने की मांग कर रहे हैं मगर सरकार ने जनभावनाओं की सरासर अवहेलना करते हुए राजीव गांधी ट्राईबल विश्वविद्यालय नाम घोषित कर दिया।
उन्होंलने बताया कि भाजपा देहात जिला द्वारा सम्पूर्ण उदयपुर जिले में इस बाबत चरणबद्ध आंदोलन भी प्रारंभ कर दिया गया है और इसके प्रथम चरण में आज राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उदयपुर कलक्टर के मार्फत भिजवाया गया।
ज्ञापन देते समय पूर्व विधानसभाध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, पूर्व भाजपा सांसद महावीर भगोरा, पुर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासिया, देहात जिला महामंत्री रोशन लाल जैन व चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, भाजयूमो प्रदेश मंत्री नरेन्द्र कुमार मीणा, उपाध्यक्ष नाथुलाल जैन व चिकित्सा प्रकोष्ठआ जिलाध्यक्ष वालसिंह राठौड आदि प्रमुख थे। आंदोलन के अगले चरण में सात दिनों में जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर भाजपा उदयपुर देहात जिला की संगठनात्मक ईकाइयों द्वारा ज्ञापन दिया जायेगा।