नकली घी और चंदन की लकड़ी तस्करी करते बरामद, मामलों में कुल 8 गिरफ्तार
उदयपुर। शहर पुलिस के भूपालपुरा थाना एवं स्पेंशल टीम ने दो अलग अलग मामलों में देसी घी के नाम पर नकली घी बरामद कर 4 जनों को गिरफ्तार किया वहीं चंदन की लकड़ी की तस्केरी करते हुए चार जनों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्ररदीप ने भूपालपुरा थाने में प्रेस वार्ता में बताया कि शिकायत मिलने पर स्पेधशल टास्कष फोर्स प्रभारी गोवर्धन सिंह, डिप्टीम भगवतसिंह हिंगड़ एवं भूपालपुरा थानाधिकारी हरेन्द्रससिंह सौदा के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी की। सीपीएस स्कूदल के पास बोलेरो को रोका जिसमें गोविंद गुर्जर एवं प्रकाश गुर्जर तथा बाइक सवार लक्ष्मसण गुर्जर एवं श्याेमसिंह झाला को पकड़़ा। बोलेरो में 54 डिब्बेप सरस मार्का के पाए गए। आवश्यूक दस्तांवेज भी नहीं मिले और उन्हों ने घी को नकली बताया। पूछताछ में पता चला कि गोविंद गुर्जर अपने घर के बाड़े में वनस्पमति घी एवं तेल को मिक्स कर, एसेंस डालते थे। बाइक सवार दोनों घी के लिए ग्राहक तलाशते थे। प्रकाश एवं गोविंद के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस में मामला दर्ज हुआ है।
इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर आयड़ के सामने थ्री व्हीजलर ऑटो को रोका जिसमें चंदन की लकड़ी बरामद की। टेम्पो चालक मोहम्म द अतीक, मोहम्मसद युसूफ, रफीक मोहम्मतद एवं मोहम्मरद खमीस को गिरफ्तार किया। ऑटो में तीन ट्रॉली ट्रेवलर बैग और एक केरी बैग दिखा। इनमें चंदन की लकड़ी के साफ किए गट्टे थे। चारों बैग का वजन करीब एक क्विंटल पाया गया।