उदयपुर। पेसिफिक दंत महाविद्यालय एवं चिकित्सालय एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन, उदयपुर ब्रांच के संयुक्त तत्वाधान में मुख स्वच्छता दिवस मनाया गया।
इस उपलक्ष्य में उदयपुर के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं के लिए मुख स्वच्छता थीम पर इंटर स्कूल ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लगभग 70 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया जिनमें से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ग में दो-दो को पुरस्कार वितरित किये गए एवं सत्तर सांत्वना पुरस्कार दिए गए। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए ड्राइंग प्रदर्शित किये गए जिसे अस्पताल में आने वाले मरीज एवं डॉक्टरों ने सराहा।
इसके अतिरिक्त पेसिफिक दंत महाविद्यालय के सभागार में विद्यार्थियों के लिए मुख स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गयाIविद्यार्थियों ने ओरल हेल्थ रैंप वॉक एवं मुख स्वास्थ्य जागरूकता नाटक की प्रतियोगिताओं में प्रस्तुतियां दी।
साथ ही रसूलपुरा, निम्बाहेड़ा में दन्त परामर्श एवं मुख कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया जो कि सात दिन तक चलेगा जिसमें 1000 ट्रक ड्राइवर्स को चेक करने का लक्ष्य रखा गया हैं। इस अवसर पर डॉ. भगवानदास राय, डॉ. नागेश भट, डॉ. कैलाश असावा, डॉ. मृदुला टांक एवं समस्त दंत चिकित्सक मोजूद रहे।