उदयपुर। मेवाड़ स्तरीय ज्ञानशाला प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला आजादनगर स्थित महाप्रज्ञ भवन में आयोजित हुआ है। कार्यशाला की अध्यक्षता मेवाड़ कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने की।
मेवाड़ अंचल की प्रभारी रितु धोका ने बताया कि मेवाड़ के विभिन गांवो से 128 प्रशिक्षिकाओ को चितौड़ से आये राष्ट्रीय स्तर के मोटिवेटर श्रीमान रमेश मेहता एवं प्राचार्य श्रीमती गायत्री मिश्रा ने छोटे छोटे उदाहरणो के माध्यम से ज्ञानशाला संचालन की प्रक्रिया को प्रशिक्षिकाओ के समुख रखा। शब्दो द्वारा स्वागत कॉन्फ्रेंस महामंत्री श्री भूपेन्द्र चोरडिया द्वारा किया गया। श्रीमती रितु धोका ने ज्ञानशाला गति-विधियों की जानकारी प्रदान की। संचालन क्षेत्रीय प्रभारी श्रीमती सपना कोठारी व अंजना गोखरू ने किया। कॉन्फ्रेंस मंत्री श्री दिनेश हिंगड़ द्वारा आभार ज्ञापित किया। सहसंयोजिका श्रीमती रेणु छाजेड़, श्रीमती नीतू बाबेल, श्रीमती सुनीता बैंगानी, श्रीमती साधना चोरडिय़ा ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर कॉन्फ्रेंस के संरक्षक इन्दरमल हिंगड़, धर्मीचंद मुणोत, प्रभाकर नेनावटी, रोहित चौधरी, महेंद्र ओस्तवाल, प्रकाश सुतरिया, रोशन पितलिया, लक्ष्मीलाल गांधी, नवीन बागरेचा, भगवती लाल चपलोत, कुलदीप मारु, प्रकाश कावड़िया, महावीर भलावत व बलवंत रांका एवं सभाध्यक्ष निर्मल गोखरू, मंत्री अशोक सिंघवी, सुनील दक, आनन्दबाला टोडरवाल, अभिषेक कोठारी, विमल पितलिया व अनिल सिंघवी, अशोक हिंगड़, प्रमिला गोखरू, मैना कांठेड़ आदि उपस्थित थे।