उदयपुर। बाॅनटाईटा रेजीनोवा कंपनी की नये प्रोडक्ट के लाॅन्च्ंिाग के अवसर पर होटल लेण्डमार्क में एक डीलर मीट आयोजित की गई। जिसमें कंपनी के नये उत्पाद रेजीबिक के बारे में जानकारी दी गई।
कंपनी के हेमन्त राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर रेजी बाॅन्ड, बाॅन्ड सेट फास्ट, सेटिंग व वाटर पू्रफिंग कम्पाउण्ड व आने वाले नये उत्पादों की भी जानकारी दी गई। कंपनी के अधिकृत विक्रेता लिबर्टी पेन्ट्स के सुनील कालरा ने बताया कि उदयपुर के स्थानीय डीलरों ने भाग ले कर उत्पादों की जानकारी ली। इस अवसर पर जितेन्द्र कालरा, इफरान, गिरीश माहेश्वरी, सतीश कुमार, रौनक, उमेश कुमार सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।