हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस द्वारा बी.आई.एस.एल.डी के सहयोग से ‘समाधान’ परियोजना के अन्तर्गत जावर के आसपास के 14 गांवों में पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 271 पशुपालको के 4036 पशु लाभान्वित हुऐ।
पशु चिकित्सा शिविर के अन्तर्गत पशुुओं को डिवर्मिग,वेक्सिन, ए.आई. तथा बारिश से होने वाले रोगों के बचाव हेतु पशुुओं का टिकाकरण व दवाई हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा निःशुल्क उपलब्ध किया गया। शिविरांे में पशु विभाग टिडी से पशु चिकित्सक अधिकारी डाॅं ज्योति मीणा, पशु सहायक रतनलाल, जावर से पशु सहायक गोविन्द ने सहयोग प्रदान किया। शिविरों का आयोजन उदिया खेंडा, बोरीकुआ, गोज्या, धावडीं तलाई, पाडलिया, जावर हाथिया, होडा टीडी, कगरा, पडुणा रवा रेला, दो नदी,कृष्णपुरा, दरीया फला, कानपुर ओडा नेवातलाई, अमरपुरा में आयोजित किये गये। शिविरों में बी.आई.एस.एल.डी. के केन्द्र प्रभारी मांगाीलाल खराडी स्टाॅफ तथा हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड से सी.एस.आर काॅर्डिनेटर प्रेम मीणा,मोहन मीणा और अन्नपुर्णा कंवर भी उपस्थित रहें।