इनरव्हील क्लब उदयपुर एवं आरटीएन मेडिकल काॅलेज के संयुक्त ततवावधान में एम बी हास्पिटल व माय दिविया मिल्क बैंक के संयुक्त तत्त्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
क्लब अध्यक्ष आशा कुणावत ने बताया कि 20 महिलाएं ने नवजात के जीवन को बचानें के लिये अपना दूग्धदान किया। यह दुध उन धात्री माताओं के बच्चों को पिलाया जाता है जिनके बच्चें दूध नहीं पी सकते या उन धात्री माताओं को कोई बीमारी है। इन माताओं से प्राप्त दूध का संरक्षित कर नवजात को पिलाया जायेगा। इनरव्हील क्लब द्वारा महिलाओं को स्वच्छता के बारें में बताया गया। क्लब की ओर से महिलाओं को महिलाओं को फू्रट प्रदान किये गये और बताया गया कि स्वास्थ्यवर्धक खाना खाना चाहिये। इस अवसर पर वीना सिंघंवी,सचिव अंजू महेश्वरी, आशा कुनावत सहित अस्पताल के कर्मचारी व डॉक्टर मौजूद थे।