उदयपुर शहर को हरा-भरा बनाने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु वर्षा ऋतु में हिन्दुस्तान जिं़क व वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज पौध वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। हिन्दुस्तान ज़िंक के सहयोग से 20,000 हजार पौधों का वितरण होगा।
कार्यक्रम के तहत राजकीय एवं सार्वजनिक भूमि पर पौधारोपण हेतु अनेक संस्थाओं ’पुकार फाउण्डेशन’, विद्यालय, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, आई.आई.एम. उदयपुर एवं उदयपुर मिलिट्री कन्टोनमेंट को 6000 से अधिक फलों एवं अन्य पौधे वितरण किये गये है।
उदयपुर वन विभाग की शिल्पग्राम नर्सरी में पौधे वितरण के दौरान उदयपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय सीसीएफ-श्री आई.पी.एस. मथारू, डीएफओ-श्री आर.के जैन, डीसीएफ नार्थ-श्री ओ.पी. शर्मा एवं हिन्दुसतन जिं़क के श्री वी.पी. जोशी, सुनील वशिष्ठ, हंसा व्यास एवं निधि श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इसी क्रम में एक दिवसीय ’छाया अभियान’ के तहत हिन्दुस्तान जिं़क काॅलोनी में कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिये ‘यूनिक/ईनोवेटिव सेल्फी विद प्लान्ट‘ प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें काॅलोनी वासियों ने उत्साहपूर्वक ज़िंक काॅलोनी में पौधारोपण किया। हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि हिन्दुस्तान जिं़क की यह अनुकरणीय पहल उदयपुर को हरा-भरा, प्रदूषण मुक्त, पर्यावरण संरक्षण एवं शहर की सुदरता को बढ़ाने और वृक्षारोपण के लिए समुदाय में जागरूकता लाने की दिशा में सराहनीय प्रयास है।