उदयपुर। गुरू नानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रासंघ चुनाव के तहत शुक्रवार को छः पदों हेतु 19 प्रत्याशियों ने ढोल नगाड़ों के साथ अपने नामांकन निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किए।
शुक्रवार को छह पदों हेतु 19 नामांकन प्रस्तुत किए गए जिसमें अध्यक्ष पद हेतु सृष्टि राठौड़, पूजा मेनारिया, सोनाली मेनारिया व दिव्यांशी श्रीमाली ने नामांकन दाखिल किए। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद हेतु निशा सोलंकी, पूजा कुंवर राठौड़, ऋषिता चैबीसा महासचिव पद हेतु चंचल देवड़ा, रिनम भटनागर व रेखा डांगी, सांस्कृतिक सचिव पद हेतु भावना सारंगदेवोत, रूखसार बानो, अर्पिता मेनारिया, वित्त सचिव पद हेतु निशा गहलोत, रेखा मेनारिया व उपासना मेघवाल, क्रीड़ा सचिव पद हेतु मोनिका कुंवर, विनिता मेनारिया व निर्मला जाट ने अपने समर्थकों के साथ अपने नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी अनिल चतुर्वेदी के समक्ष प्रस्तुत किए। नामांकन प्राप्ति के पश्चात प्राचार्य प्रो. एन. एस. राठौड़, उपाचार्या डा. अनुज्ञा पोरवाल की मौजूदगी में समिति सदस्य श्रीमती अनिता चैबीसा, डाॅ अनुराधा मालवीय, डा अनिता पालीवाल, डा. मीनल कोठारी व विनीता वर्मा ने नामांकन पत्रों की जांच की। सोमवार को वैद्य प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी।