उदयपुर। समेकित बाल विकास सेवाएं अंतर्गत विष्व बैंक एवं भारत सरकार के सहयोग से संचालित पोषण अभियान के तहत् सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में आयोजित किया जायेगा।
पोषण माह के दौरान जिला, ब्लाक एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गतिविधियों का आयोजन कर आमजन तथा समुदाय में स्वास्थ्य एवं पोषण के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। समेकित बाल विकास सेवाऐं की निदेशक सुषमा अरोड़ा ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि प्रमुख शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग रोली सिंह ने भी विचार व्यिक्तक किए।
सितम्बर में पोषण माह के दौरान होने वाली गतिविधियों के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी गई एवं विभिन्न विभागों द्वारा ग्राम एवं वार्ड स्तर पर आयोजित की जाने वाली पोषण एवं स्वास्थ्य सबंन्धी गतिविधियों के आयोजन के दौरान सभी सबंन्धित विभागों के क्षेत्रीय प्रतिनिधियों की भूमिका के महत्व के बारे में चर्चा की गयी। कार्यशाला में स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में कार्य करने वाले विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संस्था नों वर्ल्डव बैंक से डा. अरविन्द सिंघल, यूनिसेफ से निजामुद्दीन अहमद, वनिता (पोषण अधिकारी) एवं टीम आदि की सक्रिय सहभागिता रही।