फैशन स्टार की ओर से अंतिम ऑडिशन 2 सितंबर को
उदयपुर। मिस्टर और मिस उदयपुर बनने के लिये इसमें भाग ले रहे प्रतिभागी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है। इसके लिये वे जमकर पसीना बहा रहे हैं।
फैशन स्टार के आयुष गुप्ता ने बताया कि फैशन स्टार की ओर से लेकसिटी माॅल में 2 सितंबर को लेकसिटी माल में होने वाले अंतिम ऑडिशन को लेकर शहर के युवक-युवतियों में जबरदस्त क्रेज है। अपने आपको देश में माॅडलों की श्रेणी में लाने के लिये प्रतिभागियों की मेहनत हेल्थ एंड फिटनेस चैलेंज में देखने को मिली, जिसमें सौ से ज्यादा युवक-युवतियों ने तरह-तरह की एक्सरसाइज कर स्टेमिना और फिटनेस को साबित किया। इसमें सबसे अधिक दिलचस्प टायर वर्क आउट रहा। जिन युवाओं ने कभी अपनी कार की स्टेपनी भी नहीं बदली थी, उनके लिए टायर को इधर से उधर घसीटने का कार्य एडवेंचरस से भरा रहा।
उन्होंने बताया कि ऑडिशन के लिए यह फिटनेस चैलेंज ओरियंटल पैलेस रिसोर्ट स्थित पीटी स्टूडियो जिम में रखा गया था। प्रतिभागियों को जिम के एक्सपट्र्स ने न सिर्फ एक्सरसाइज करवाई, बल्कि फिटनेस मंत्र भी दिए। वार्म अप से शुरुआत के बाद इन युवाओं को पुशअप्स कराए गए और इसके बाद माउंटेन क्लाइंबिंग के अलावा टायर वर्क-आउट हुआ। टायर से वर्कआउट के तहत पार्टिसिपेंट्स ने खासी मशक्कत की। भारी भरकम टायर्स को खींच कर इधर से उधर ले जाना उनके लिए काफी रोमांचक रहा।
ओरियंटल पैलेस की एमडी डॉ. श्रद्धा गट्टानी, फैशन स्टार के डायरेक्टर आयुष गुप्ता, दामिनी शर्मा, पीटी स्टूडियो के डायरेक्टर विनोद लोहार, मिस्टर उदयपुर-2017 राज मलकीतसिंह, मिस उदयपुर-2017 जूही व्यास आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि मिस्टर और मिस उदयपुर के अंतिम ऑडिशन के लिए रजिस्ट्रेशन लेकसिटी मॉल में फैशन स्टार काउंटर पर उपलब्ध हैं।
दिए फिटनेस टिप्स : फिटनेस चैलेंज में प्रतिभागियों को बताया गया कि कई युवा मॉडल बनना चाहते हैं, क्योंकि इसमें ग्लैमर और आकर्षक है। लेकिन हकीकत यह है कि मॉडलिंग में कंपीटिशन कम नहीं है। इसके बावजूद कामयाब मॉडल वही है, जो खुद को फिट और फ्रेश रखता है। इसके लिए डाइट प्लान और न्यूट्रीशन ही काफी नहीं है। वर्कआउट पर भी फोकस जरूरी है और उसे भी रुटीन का हिस्सा बनाना होगा। शुरुआत में यह थोड़ा कठिन लग सकता है, लेकिन हफ्तेभर के लिए भी अगर इसे नियम की तरह अपना लिया, तो यह आपके बायोलॉजिकल क्लॉक में खुद-ब-खुद सेट हो जाएगा। मॉडल्स भले मेल हों या फिमेल, एक्सरसाइज सबसे ज्यादा जरूरी है जो उसे तरो-ताजा और एक्टिव रखती है। यह भी एक्सपट्र्स के डायरेक्शन में हो तो बेहतर है।