उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर ने केरल में आयी बाढ़ से हुए नुकसान को मद्देनजर रखते हुए बाढ़ पीढ़ितों के लिये मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिये आज जिला कलेक्टर को 50 हजार रूपयें की राशि का चैक प्रदान किया।
प्राचार्य संजय नरवारिया ने बताया कि डीपीएस उदयपुर समाज कल्याण के कार्य में सदैव अग्रणी रहा है। जिसके तहत प्रो. वाइस चेयरमेन गोविन्द अग्रवाल एवं विद्यालय परिवार ने मिलकर पचास हजार रूपये की धनराशि का चैक जिला कलक्टर विष्णुचरण मलिक को सौंपा ताकि बाढ़ से पीड़ित परिवारों के दुख को कुछ कम कर सकें। डीपीएस उदयपुर द्वारा यह धनराशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेजी है। हमारा विद्यालय इस प्रकार के जन कल्याण हेतु सामाजिक कार्य करने में विश्वास रखता है। विद्यालय परिवार का मानना है कि इस प्रकार के कार्य से विद्यार्थियों में भी मनुष्यता व मानवीयता का भाव जाग्रत करने में हम सफल हो पायेंगे तथा आने वाले भविष्य में समाज के लिए अच्छी भावी पीढ़ी तैयार कर पायेंगे।