उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कहते थे कि न तो मैं खाऊंगा, न खाने दूगा। प्रधानमंत्री जी को अब अपना यह नारा बदल देना चाहिए अब उन्हें नारा लगाना चाहिए ‘न मैं बताऊंगा, न बताने दूंगा।’ कांग्रेस पार्टी राफेल डील के बारे में जानना चाह रही है, पर प्रधानमंत्री कुछ बोलते नहीं है।
देश के इतिहास में यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिना औपचारिक तरीका अपनाए यह डील की। इसके पीछे राज क्या है, किसे फायदा पहुंचाया गया। किस-किस की साजिश थी। इस डील में ऐसी कई बातें है जिनका जवाब प्रधानमंत्री को देश की जनता को देना चाहिए। यह विचार पूर्व केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने उदयपुर के होटल आनन्द भवन में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल लड़ाकू विमानों के दाम जानना चाह रही है, सरकार को इसमें आपत्ति कहां है ? जब यूपीए के दौरान मिराज और सुखोई विमान खरीदे थे तब उनके दाम बताए गए थे तो भाजपा सरकार को राफेल के दाम बताने में क्या हर्ज है ? 2012 में यूपीए सरकार ने जब 126 राफेल विमानों की डील की थी तो उसमें यह तय किया गया था कि 108 राफेल एचएएल बनाएगा और 18 राफेल बने बनाए लिये जाएंगे। जिसकी कीमत लगभग 560 करोड़ होगी। अब मोदी सरकार ने निर्णय किया है कि हम 36 राफेल खरीदेंगे बाकी डील को उन्होंने रद्द किया। यूपीए सरकार के दामों के हिसाब से इन 36 राफेल की कीमत होनी चाहिए 18000 करोड़। परन्तु मोदी सरकार अब इन्हीं 36 विमानों के दाम लगभग तीन गुने से भी अधिक यानि 60000 करोड़ में इन विमानों को खरीद रही है। परन्तु प्रधानमंत्री जी कीमतों के इतने बड़े अन्तर के बारे में देश की जनता को कोई जवाब नहीं देना चाहते।
सिब्बल ने कहा कि राफेल डील के समय प्रधानमंत्री के अलावा किसी को भी यह तक नहीं मालूम था कि राफेल डील होने वाली हैं। यहां तक की देश के रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, द साॅल्ट कम्पनी, एचएएल कम्पनी को नहीं मालूम था कि यह डील होने वाली है। न तो प्राईज निगोशिएन कमेटी, न ही काॅन्ट्रेक्ट निगोशिएशन कमेटी के जरिये यह कार्य किया गया। भारत वर्ष के इतिहास में यह पहला उदाहरण है कि जब देश के प्रधानमंत्री ने बिना कोई औपचारिक तरीका अपनाए राफेल डील की। कांग्रेस पार्टी इस डील की गहराई तक पहुंचेगी, और सच को सामने लाएगी।
प्रेस वार्ता में उनके साथ सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर सिंह मीणा, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, इण्टक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पंकज कुमार शर्मा, प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।
इससे पूर्व कपिल सिब्बल का प्रातः उदयपुर के महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस सचिव पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेवाड़ी पगड़ी एवं माला पहनाकर स्वागत किया। प्रेस वार्ता सम्बोधित करने के पश्चात् सिब्बल दैत्यमगरी स्थित पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. गिरिजा के निवास पहुंचे जहां उनकी कुशलक्षेम पूछी। अपरान्ह पश्चात् सिब्बल हवाईजहाज द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए।