विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम
लेकसिटी कैमरा क्लब और एम स्क्वायर का साझा आयोजन
उदयपुर। विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में लेकसिटी कैमरा क्लब और एम स्क्वायर इवेंट के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सौभागपुरा सौ फीट रोड स्थित अशोका पैलेस पर राष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इसमें जोधपुर के प्रो. शिवजी जोशी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के अलावा दिल्ली, जयपुर और भीलवाड़ा व लेकसिटी के 11 छायाकारों क्रिएटिव फोटो आर्टिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री हरीश राजानी थे। अध्यक्षता एसआईईआरटी डायरेक्टर दिनेश कोठारी ने की।
एम स्क्वायर के मुकेश माधवानी ने बताया कि समारोह में यूनिक फोटो आर्टिस्ट सक्सेस स्टोरी अवार्ड उदयपुर की श्रीमती सरोज गर्ग, भीलवाड़ा के अनिल त्रिपाठी, उदयपुर के भगवती लाल श्रीमाल, दिल्ली के चित्रांगद कुमार, उदयपुर के बुरहान हब्शी,उदयपुर के दिनेश खतूरिया,मुदित दक, जयपुर के पुरुषोत्तम दिवाकर, उदयपुर के राकेश सेन, सौरभ जैन, शरद अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
इन्हें मिला कलानिधि सम्मान-क्लब सचिव दिनेश पगारिया ने बताया कि कला, साहित्य और संस्कृति में विशेष अभिरुचि तथा योगदान के लिए 7 विभूतियों को कलानिधि सम्मान स्वरूप कैमरा क्लब की मानद सदस्यता प्रदान की गई। इनमें प्रकाश तातेड़, पुष्पेंद्र परमार, डॉक्टर आनंद गुप्ता, संदीप सिघटवाडिया, दिनेश कोठारी, मुकेश माधवानी और प्रशांत जैन थे।
समारोह में अरुणोदय आर्ट्स एंड क्राफ्ट, एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंट्स, अशोका पैलेस ने सहभागिता निभाई जबकि लुक उदयपुर ने सोशल मीडिया प्रमोशन में विशेष सहयोग दिया।गौरतलब है कि पहले ये कार्यक्रम 19 अगस्त को (विश्व फोटोग्राफी दिवस) पर ही किया जाना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के असामयिक निधन के कारण निरस्त करना पड़ा।