उदयपुर। गुरूनानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रासंघ चुनाव में पूजा मेनारिया ने अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की।
छात्रासंघ परामर्षदाता अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि मंगलवार को हुई मतगणना के पष्चात् घोषित परिणामों के तहत अध्यक्ष पद पर चतुर्थ कोणीय मुकाबले में पूजा मेनारिया ने निकटतम प्रतिद्वन्दी दिव्यांशी श्रीमाली को 112 मतों से पराजित किया। इसी प्रकार महासचिव पद पर रेखा डांगी 187 मतों से, उपाध्यक्ष पद पर ऋशिता चौबीसा 51 मतों से, सांस्कृतिक सचिव पद पर अर्पिता मेनारिया 53 मतों से, वित्त सचिव पद पर उपासना मेघवाल 60 मतों से व क्रीड़ा सचिव पद पर निर्मला जाट 110 मतों से विजयी रही। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को गुरू नानक संस्थान अध्यक्ष स. चिंरजीव सिंह ग्रेवाल, उपाध्यक्ष स. चरनजीत सिंह ढिल्लों, सचिव स. अमरपाल सिंह पाहवा, सहसचिव स. सतनाम सिंह व प्राचार्य प्रो. एनएस राठौड़ ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को छात्रासंघ समिति की डा. अनुज्ञा पोरवाल, अनिता चौबीसा, डा. अनिता पालीवाल, डा. अनुराधा मालवीय, डा मीनल कोठारी, विनिता वर्मा व तजिन्दर कौर ने विजयी प्रत्याशियों का स्वागत किया।