उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सभागार में विद्यालय छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह तथा पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य अतिथि उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विशाल बंसल तथा विशिष्ट अतिथि कर्नल रामपाल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम कर शुभारंभ किया। विद्यालय की मेनेजमेन्ट सदस्या अपूर्वा अग्रवाल ने अतिथियों का परिचय देते हुए स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय छात्र परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्य भारद्वाज, हैड बाॅय केशव नाहर, हेड गर्ल प्रार्थना छापरवाल के साथ ही चारों सदनों-गंगा, चिनाब, रावी व सतलुज के प्रतिनिधियों व सदस्यों को अपने पद के कार्य को सम्पूर्ण निष्ठा व लगन से करने की शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने गत वर्ष कक्षा बारहवीं के 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 36 छात्रों को पुरस्कृत किया। सत्र 2017-18 में कक्षा चैथी से नवीं तथा ग्यारहवीं के कुल 28 छात्रों को उत्कृष्ट परिणाम हेतु सम्मानित किया गया। कक्षा दसवीं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले पाँच प्रतिभाशाली छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। सुदीक्षा देवड़ा को राइफल शूटिंग में तथा कात्यायनी पंडित को कत्थक व कला के क्षेत्र मंे विशेष उपलब्धि हासिल करने पर सम्मानित किया गया। कक्षा नवीं के राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त पाँच स्काउट्स को भी सम्मानित किया गया।
प्राचार्य संजय नरवरिया को एक ओएफ द्वारा दिये गये बेस्ट जोनल प्रिंसिपल अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
प्राचार्य श्री संजय नरवरिया ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमेन गोविन्द अग्रवाल ने सभी काउंसिल सदस्यों को बधाई दी एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।