उदयपुर। मिराज डवलपर्स प्रा. लि. के प्रथम प्रोजेक्ट मिराज मेरिडियन का भव्य भूमि पूजन नाथद्वारा में संपन्न हुआ। मिराज ग्रुप के रियल एस्टेट डिवीजन का यह पांचवां प्रोजेक्ट है। इस मल्टी स्टोरी आवासीय प्रोजेक्ट में करीब 250 फ्लैट्स बनेंगे जो सर्व सुविधा युक्त होंगे।
इस आवासीय प्रोजेक्ट की मुख्य विशेषताएं थीम बेस पोडियम गार्डन, शटल वेन द्वारा नाथद्वारा मंदिर में विभिन्न झांकियों के दर्शन हेतु वाहन उपलब्धंता, मेडिटेशन हॉल, जिम, पावर बैकअप एवं उत्कृष्ट गुणवत्ता निर्माण आदि हैं। भूमि पूजन के अवसर पर मिराज ग्रुप के चेयरमैन मदनलाल पालीवाल ने बताया कि अपने ध्येय वाक्य आपका विश्वास ही हमारी पहचान है के अनुरूप निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं समय सीमा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसी प्रोजेक्ट के साथ एक व्यावसायिक प्रोजेक्ट भी बनाया जाएगा जिसमें टीजीबी, मिराज होटल, मिराज सिनेमा, फूड कोर्ट इस कॉमर्शियल प्रोजेक्ट की विशेषताएं होंगी। इस अवसर पर मिराज ग्रुप की ओर से प्रकाश पुरोहित, वित्त निदेशक दीपक परिहार, कर्नल संजीव अर्गल, मंत्रराज, लक्ष्मण दीवान आदि उपस्थित थे। मिराज डवलपर्स के मार्केटिंग लीड सत्येन्द्र चौहान ने बताया कि नाथद्वारावासियों ने इस प्रोजेक्ट को अभूतपूर्व तौर पर सराहा है एवं प्रथम दिन ही अधिकांश फ्लैट की बुकिंग की जा चुकी है। यह प्रोजेक्ट् सभी तीर्थ स्थानों आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए उदाहरण साबित होगा।