उदयपुर । उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने आज महेश सेवा संस्थान के महेश शिक्षा सदन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में माहेश्वरी समाज द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए नर्सरी स्तर के स्कूल को श्रेष्ठतम बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
विशिष्ठ अतिथि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की कोषाध्यक्ष श्रीमती कौशल्या गट्टानी ने संस्थान द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु किये जा रहे कार्यो की सराहना की।
संस्थान संस्थापक अध्यक्ष रामचन्द्र भट्टड़ ने संस्थान की स्थापना से लेकर अब तक के 21 वर्षों में किये गए सेवा कार्यो यथा रोगी वाहन ,रक्त दान शिविर,नेत्र जाँच व लैंस प्रत्यारोपण शिविर आदि की विस्तृत जानकारी दी। वित्त समिती संयोजक जानकी लाल मूंदड़ा,सी.ए. सुरेश न्याति,सी. ए. सी. पी.बाल्दी, राकेश काबरा ,आर्किटेक्ट अभिनव मंत्री एवं बडी संख्या में संस्थान सदस्य,सरंक्षक मंडल सदस्य, समाज बंधु,महिलाये उपस्थित थी।महेश पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार व देश भक्ति गीतों को प्रस्तुति दी। समारोह की अध्यक्षता शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में जाने माने समाज सेवी मदन लाल मूंदड़ा,लोकतंत्र सेनानी ने की।
स्वागत उद्धबोधन संस्थान अध्यक्ष राधाकृष्ण गट्टानी ने किया। महेश पब्लिक स्कूल के प्रथम मानद प्रिंसिपल गोविंद लाल लावटी ने स्कूल की प्रगति की जानकारी दी। आभार संस्थान सचिव श्याम लाल मूंदड़ा ने व्यक्त किया।