रिमिक्स पर झूमकर नाचे
उदयपुर। राजस्थान विद्यापीठ डिम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक प्रबंध अध्ययन संस्थान की ओर से आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक समारोह के दूसरे दिन शुक्रवार को छात्र छात्राओं की ओर से नये छात्रो की फ्रेषन पार्टी व पूर्व छात्रों का विदाई समारोह का आयेाजन किया गया।
छात्रों ने राजस्थानी, फिल्मी, पंजाबी व रिमिक्स पर धमाल मचा अतिथियों का मन मोह लिया। विभिन्न परिधानो में छात्र. छात्राओं ने रेम्प पर केटवाॅक किया। समारोह अध्यक्ष कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवात, प्रो. अनिता शुक्ला ने एमबीए की विद्या, सेफाली पटेल को मिस फ्रेषर एवं राहुल शर्मा, कृपाल सिंह को मिस्टर फ्रेषर, एचआरएम की भानुप्रिया आमेटा,नितिषा जैन को मिस फ्रेषर, यष अग्रवाल, निषांत सुखवाल को मिस्टर फ्रेषर का ताज पहनाया। इस अवसर पर डाॅ. निरू राठोड, डाॅ. षिल्पा कंठालिया,भरत सुखववाल, रतन लाल डांगी, हर्ष दाधीच, डाॅ. घनष्याम सिंह भीण्डर, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत ने पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।