उदयपुर कोर्स आन न्यूरो साईन्सेस अपडेट-2018 कान्फ्रेंस शुरू
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कालेज एवं हास्पीटल के पेसिफिक सेन्टर आफ न्यूरो साईन्सेस की ओर से कान्फ्रेस, 8 जी उदयपुर कोर्स आन न्यूरो साईन्सेस अपडेट-2018 का उद्घाटन गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. गिरिजा व्यास, पेसिफिक ग्रुप के संस्थापक बीआर अग्रवाल, पेसिफिक मेडिकल विश्व विद्यालय के वाइस चांसलर डा. डीपी अग्रवाल, प्रिसिंपल डॉ. एपी गुप्ता एवं पीसीएनएस के निदेशक एवं इन्टरवेंशनल न्यूरोलाजिस्ट डा. अतुलाभ वाजपेयी द्वारा किया गया।
उद्घाटन पर गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने बीआर अग्रवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि उदयपुर को मेडिकल हब बनानें में पेसिफिक ग्रुप का बडा योगदान है और यह कान्फ्रेंस इस कदम में मस्तिष्क रोगियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस दौरान डा. गिरिजा व्यास ने पेसिफिक ग्रुप द्वारा सामाजिक हितो के लिए किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की। साथ ही कहा इस तरह के आयोजन आदिवासी बाहुल क्षेत्र के निवासियों के लिए एक वरदान से कम नहीं है।
कान्फ्रेस के प्रथम दिन चार टेक्नीकल सेशनों में वेस्कूलर न्यूरोलाजी एवं रिसर्च, मस्तिष्कि रोगों के इलाज की नई विधाओं, एक्यूट न्यूरो स्ट्रोक, कार्डियोएम्बोलिक स्ट्रोक, केरोटिड आर्टिज स्टेन्टिग अपडेट, काम्पलेक्स एन्यूरिजम अपडेट, सरदर्द एवं मिर्गी के उपचार तथा मिर्गी रोग की षल्य चिकित्सा पर मंथन किया गया।
इस दौरान नेशनल यूनिवर्सिटी सिंगापुर के प्रो. डा.विजय शर्मा ने लक़वे के उपचार की नवीनतम तकनीक के साथ ही न्यूरो सोनोलाजी के बारे में बताया। कान्फ्रेस में मेदांता गुड़गाँव के डॉ.गौरव गोयल एवं पेसिफिक सेन्टर आॅफ न्यूरोसाइसेंस के डॉ. अतुलाभ बाजपेयी ने न्यूरोइन्टरवेषन के लाईव केसेज को प्रर्दषित किया।
कान्फ्रेस में मौजूद एम्स न्यू दिल्ली के प्रो. डाॅ. विनय गोयल, चेन्नई के डाॅ. प्रदीप मैथिल, अहमदाबाद के डाॅ. अरविन्द षर्मा, निजाम, हैदराबाद के प्रो. डाॅ. सुभाश कौल एवं मुम्बई के डाॅ. नितिन डाॅगे ने लकवे के आधुनिकत उपचार के बारे में चर्चा की। निमहान्स बंगलौर के डाॅ. गिरीष कुलकर्णी ने पेसिफिक सेन्टर आॅफ न्यूरोसाइसेंस के अत्याधुनिक कैथलैब व त्वरित सामयिक इलाज की प्रंषसा की एवं कहा कि ऐसा इलाज महानगरों मे भी बडी मुष्किल से सम्भव हो पाता है।
उदयपुर कोर्स आॅन न्यूरो साईन्सेस अपडेट-2018 में मिर्गी के अत्याधुनिक उपचार के बारें में मियामी यूएसए से प्रषिक्षित डाॅ.कल्याणी करकरें जो वर्तमान में पेसिफिक में कार्यरत है ने मिर्गी के लक्षणों एवं आधुनिकतम उपचार के बारें में विस्तृत रूप से बताया।
डाॅ. अतुलाभ वाजपेयी ने बताया कि ज़ोन के सबसे बड़े मस्तिष्क कार्यक्रमों में से एक होने के कारण इस 8जी उदयपुर कोर्स आॅन न्यूरो साईन्सेस अपडेट-2018 में दुनिया भर के विभिन्न प्रमुख संस्थानों के 100 से ज्यादा न्यूरो साइंटिस्ट्स भाग ले रहे है।