उदयपुर। माहेश्वरी महिला गौरव द्वारा आज केन्द्रीय कारागृह में कैदियों के लिये नई बदलाव की सोच के साथ कीर्तन का आयोजन किया गया।
सचिव आशा नरानीवाल ने बताया कि अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज की कोषाध्यक्ष कौशल्या गटट्ानी के नेतृत्व में संस्था की करीब 50 महिलाआंे ने केन्द्रीय कारागृह के 1500 कैदियों का ह्दय परिवर्तन व सद्भावना के लिये भजन,कीर्तन एवं नृत्य नाटिका का आयोजन कर परिवर्तन की भावना जागृत करने का संदेश दिया। इस अवसर पर कैदियों ने भी भजनों की प्रस्तुति दे कर सभी को भाव-विभोर कर दिया।
नरानीवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम को जेलर ओमप्रकाश एवं मधु सरीन के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मण्डल संरक्षक जनक बांगड़,अध्यक्ष सरिता न्याती,रीमा, कला,प्राची, मंजू, रेखा, कविता, सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।