उदयपुर। लायन्स क्लब लेेकसिटी व लेकसिटी लायन्स चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आगामी 2 अक्टूबर से लायन्स सेवा सप्ताह की शुरूआत की जायेगी। आज हिरणमगरी से. 4 स्थित लायन भवन में प्रान्तपाल डाॅ. डी.एस.चैधरी व अन्य लायन पदाधिकारियों ने लायन्स सेवा प्ताह के पोस्टर का विमोचन किया।
क्लब अध्यक्ष लायन प्रमोद चैघरी ने बताया कि 2 अक्टूबर को फतहसागर पाल पर मधुमेह जांच शिविर, 3 को महिला मण्डल विद्यालय में बालिकाओं की हिमोग्लोबिन जांच, 4 को देवाली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों की नेत्र जांच, 5 को हिरण एक्सरे क्लिनिक में पेप स्मियर जांच, 6 को द स्टेनवर्ड सैकण्डरी स्कूल कानपुर में जागरूकता रैली, 7 को एमबी ग्राउण्ड स्थित विश्वविद्यालय के क्रीडा मण्डल के योग सेन्टर में योग शिविर तथा 8 अक्टूबर को एमबी हास्पिटल स्थित भगवान महावीर विकलांग कल्याण समिति में निःशुल्क दिव्यंाग उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया जायेगा।