उदयपुर। लंबे इंतजार के बाद सोमवार को झीलों में पानीकी आवक हुई. देवास प्रथम बाँध का के गेट खोलने से पीछोला झील का जल स्तर छह फीट से बढ़कर सात फीट हो गया. हालांकि फतह सागर में पानी की आवक शुरू नहीं होने से झील का स्तर ४ फीट ९ इंच पर अटका है. इसी प्रकार जयसमंद झील में भी पानी की आवक बढने से जल स्तर सील लेवल को छू गया. पानी की आवक अभी बरकरार है. जयसमंद का पूर्ण भराव स्तर 27.5 फीट है। इसमें कुल 14650 एमसीएफटी पानी एकत्र होता है तथा सोमवार तक झील में 4180 एमसीएफटी पानी एकत्र हो गया। बारिश होने से अरावली की पहाडिय़ों पर हरियाली छा गई है पहाड़ों से झरने बहने भी शुरू हो गया है। उबेश्वरजी की पहाडिय़ां हो या उदयपुर, झाड़ोल मार्ग व अलसीगढ़ की पहाडिय़ां, यहां पर सड़क किनारे कदम कदम पर बहते नाले व पहाड़ों से गिरते झरने आकर्षण का केंद्र बन गए है। अरावली की हसीन वादियों को करीब से निहारने इन दिनों शहरवासी व बाहरी पर्यटक भी बढ़ी संख्या में पहाडिय़ों के मध्य पहुंच रहे है। छुट्टी के दिन तो यहां लोगों की चहल-पहल और ज्यादा देखी जा सकती है। इधर केवड़ा की नाल में भी पहाड़ों से झरने गिरने का क्रम तेज हो गया है। पीछोला व फतहसागर के आसपास की पहाडिय़ों का स्वरूप भी इन दिनों हरियाली छाने से बदला-बदला नजर आने लगा है। इससे झील के नैसर्गिक सौंदर्य में चार चांद लग गए है।