महावीर युवा मंच संस्थान का आयोजन
उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान, जीतो उदयपुर चेप्टर, जैन जागृति सेंटर, भारतीय जैन संगठना, श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ, जीतो लेडीज विंग, जेएसजी उमंग एलीट, रोटरी मीरा एवं रोटरी एलीट के संयुक्त तत्वावधान में नवरात्रि के आगमन से पूर्व तन मन को स्वस्थ रखने के लिए राजस्थान में पहली बार तीन दिवसीय गरबा योगा का शुभारम्भ शुभ केसर गार्डन में हुआ।
मुख्य अतिथि महेंद्र तलेसरा थे। अध्य क्षता राजकुमार फत्तावत ने की। संयोजिका विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि योग गुरु डॉ. गुनीत मोंगा एवं जसमीत कौर ने गरबा थीम पर योग करवाया तो महिलाओं एवं पुरूषों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ एवं सभी ने मस्ती से गरबा योगा का आनंद उठाया। साथ ही डॉ गुनीत मोंगा ने मेडिशन द्वारा मन को स्वस्थ रखने के गुर सिखाए एवं तन को स्वस्थ रखने के लिए योग के साथ डाइट की भी जानकारी दी। यह योगा निशुल्क है एवं कोई भी उदयपुर वासी सुबह 7 से 8 बजे तक इसमें भाग ले सकते है। इस गरबा योगा में 500 से भी अधिक महिला पुरुषों ने भाग लिया। इस अवसर पर मनीष गलुण्डिया, अभिषेक संचेती, रमेश मोदी, बृजराज राठोड़, सुधीर चित्तोड़ा, सोनल सिंघवी आदि उपस्थित थे।