उदयपुर। यूनाईटेड वल्र्ड फाउण्डेशन द्वारा नारी शक्त व भक्ति का 9 दिवसीय उत्सव उदयपुर डांडिया उत्सव-2018 10 अक्टूबर से सौ फीट रौड़ स्थित शुभकेसर गार्डन में करीब 90 हजार वर्गफीट के विशाल मैदान में प्रारम्भ होगा। यह उत्सव साहस,संस्कृति एवं रंगो से पारीवारिक माहौल लिये होगा। प्रवेश निःशुल्क होगा, लेकिन प्रवेश पत्र आवश्यक होगा।
फाउण्डेशन के उदयपुर चेयरमेन अरूण माण्डोत ने बताया कि हर दिन विशेष लोगों के लिये आरिक्षत रहेगा। प्रथम दिन देष की सेवा के लिये हर तत्पर रहने वाले सैनिकों, पुलिस,जिला प्रशासन,अन्य राजकीय कर्मचारियों के लिये,दूसरे दिन सामाजिक सरोकार से जुड़ी स्वयं सेवी संस्थाओं, रोबिन हुड आर्मी,पुकार,मूक बधिर विद्यालय ,तारा संस्थान,सेवा मन्दिर जैसी संस्थाओं,अन्य दिनों में कलड़वास चेम्बर आॅफ काॅमर्स,भारत विकास परिषद, जैन सोश्यल ग्रुप्स, मीडियाकर्मी, बड़ाला क्लासेस, माउण्ट लिटेरा, हिजिंलि, यूनिक इन्फ्रा के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा उनके परिजनों का निःशुल्क प्रवेश रहेगा।
शंाति, समृद्धि एवं एकता के लिये कार्यरत इस फाउण्डेशन के शुभम गांधी ने बताया कि प्रतिदिन 15 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी जिसमें करीब 1 लाख रूपयें से अधिक के पुरूस्कार दिये जायेंगे। डांडिया उत्सव प्रतिदिन सांय साढ़े 6 बजे से रात्रि साढ़े 10 बजे तक चलेेगा जिसमें 2 से 3 हजार युवक-युवती स्थल के बीचों बीच बनने वाले लाइव डीजे पर डांडिया खनकायेंगे। आयोजन स्थल पर महिलाओं के लिये विशेष रूप से गरबा डेªस, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, सजावटी उत्पादों की स्टाॅलें लगेगी। बच्चों के लिये गेम जोन एवं फूड कोर्ट भी रहेगा। हर संस्था के लिये बैठने के लिये स्थान निर्धारित किया गया है। उत्सव गुजराती थीम पर होगा। आयोजन का संचालन आरजे हिमांशु करेंगे।