मेवाड़ में कई समारोह करने की पुरजोर निवेदन किया जाएगा
उदयपुर। श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बरर तेरापंथी कॉन्फ्रेंस का 101 सदस्यीय दल कॉबफ्रेंकर अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत के नेतृत्व में आचार्य महाश्रमण के दर्शनार्थ महाराणा प्रताप विमानतल उदयपुर से चेन्नई के रवाना हुआ।
कॉन्फ्रेंस संरक्षक शांतिलाल सिंघवी,अम्बालाल चपलोत, तेरापंथी सभा उदयपुर अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मेहता, छगनलाल बोहरा, महिला मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी कोठारी, संरक्षिका शशि चव्हाण, मोतीलाल पोरवाल, राजमल चपलोत, कमलेश परमार, प्रणव कोठारी, विनोद एम मांडोत, रोशनलाल कोठारी, तुषार मेहता, आनंदीलाल इंटोदिया, योगेंद्र धाकड़, संदीप कोठारी, सुमन डागलिया आदि ने तिलक, रोली, उपरना, एंव गुड़ धनिया से भावभीना स्वागत किया।
प्रवक्ता दीपक सिंघवी ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, संरक्षक महेंद्र कोठारी, महामंत्री भूपेंद्र चोरडिया, मंत्री दिनेश हिंगड़ , सहमंत्री प्रदीप सोनी, लवेश मादरेचा, संग़ठन मंत्री धीरेंद्र मेहता सहित 101 सदस्य आचार्य महाश्रमण के प्रति 2021 का चातुर्मास भीलवाड़ा फरमाने की कृतज्ञता के साथ-साथ मेवाड़ में मर्यादा महोत्सव, महावीर जयंती समारोह, वर्धमान महोत्सव, अक्षय तृतीया महोत्सव, आचार्य भारिमाल परिनिर्वाण द्विशताब्दी समारोह, आचार्य महाश्रमण षष्टिपूर्ति समारोह मेवाड़ में करने की पुरजोर निवेदन किया जाएगा।