उदयपुर। संत ग्रेगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोस्तव बुधवार सांय को डॉ . गी वर्गीस मार युलिओज, मेट्रोपोलिटन ऑफ़ अहमदाबाद की अध्यक्षता एवं विनीता बोहरा, कमिश्नर देवस्थान विभाग के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
वार्षिकोस्तव की शुरुआत प्रार्थना नृत्य “हर तरफ हर जगह, हर कहीं पर है, हां उसी का नूर” , अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वागत नृत्य से हुई। “फ़रिश्ते ज़मीन पर” थीम आधारित वार्षिकोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतिओं के साथ डांस ड्रामा- सेव द प्लेनेट , अंडे का फंडा तथा अंग्रेजी नाटक- स्नो वाइट, ऑर्केस्ट्रा, स्कूल बैंड की सुंदर प्रस्तुतियां हुई। फिनाले में “कर हर मैदान फतह” नृत्य ने समां बाँधा। स्कूल की वार्षिक प्रगति विडियो रिपोर्ट प्राचार्य जॉर्ज ए. थॉमस ने पेश की। पब्लिक मीटिंग में सत्र 2016-17 एवं 2017-18 में कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर मेरिट में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया तथा स्कूल मैगज़ीन ग्रेगोरियन -2018 का विमोचन किया गया। राज्य स्तरीय तैराक युग चेलानी को विशेष पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में बिशप युलियोज़ ने आशीर्वचन के साथ स्कूल की उत्तरोत्तर प्रगति की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि श्रीमती बोहरा ने वार्षिकोत्सव की सराहना की एवं आमंत्रण पर आभार जताया। स्वागत भाषण स्कूल प्रबंधक फादर जैकब मैथ्यू , पब्लिक मीटिंग धन्यवाद उप-प्राचार्य थॉमस वर्गीस एवं वर्ड ऑफ़ थैंक्स प्राचार्य जॉर्ज थॉमस ने दिया।