राजस्थान सरकार के ‘ निरामया ’ अभियान
उदयपुर। स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संर्वधन के लिए सरकारी स्तर पर चलाए जा रहें विविध कार्यक्रमों में पेर्सििफक मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पिटल भी अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है। राजस्थान सरकार के ‘ निरामया ’ अभियान मे पीएमसीएच के एमबीबीएस तीसरे सेमेस्टर के 150 विधार्थीयो ने बड़गाॅव ब्लॉक के गाॅवों मं प्रत्येक घर में जाकर ग्रामवासियों को स्वस्थ्य रहने के साथ साथ स्वच्छता के तौर तरीकों के बारे में जानकारी दी।
कम्यूनिटी मेडीसन विभाग के प्रोफेसर और हेड एयरकमोडोर डाॅ.एस.सी.काबरा ने बताया कि छात्रों ने बड़गाॅव ब्लॉक के तहत विभिन्न गांवों का दौरा किया और वेक्टर जनित बीमारियोंजैसेमलेरिया,डेंगू,चिकनगुनिया,जी़का,डायरिया,डिसेन्ट्री,जाॅइन्डिस इत्यादि की रोकथाम और नियंत्रण पर स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी दी।
पीएमसीएच के प्रिसिंपल एवं नियंत्रक डॉ.ए.पी.गुप्ता ने बताया कि छात्रों की प्रत्येक टीम में दो विधार्थीयों के साथ एक सुपरवाइजर ने विभिन्न घरों, स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों का दौरा किया और गांवों का सर्वेक्षण किया। डाॅ.आर.एल.जाट को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नोडल आॅफिसर बनाया गया।