जीएसटी पर कार्यशला आयोजित
उदयपुर। द इन्स्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट आॅफ इंडिया की स्थानीय शाखा द्वारा हिरणमगरी से. 14 स्थित सीए भवन में जीएसटी पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसके मुख्य वक्ता जयपुर के सीए रंजन मेहता, सीए राहलु लखवानी एवं अजमेर के सीए अंकित सोमानी थे।
शाखा चेयरमेन सीए पंकज जैन ने बताया कि तीन सत्रों में आयोजित कार्यशाला के प्रथम सत्र में जीएसटी के वार्षिक रिटर्न एंव जीएसटी के अंकेक्षण के बारें में वक्ताओं द्वारा जानकारी दी गई। यह भी बताया गया कि फार्म नं. 9 एवं 9 सी को भी इसमें शामिल कर लिया गया है।
द्वितीय सत्र में जीएसटी के कानूनी प्रावधानों पर चर्चा की गई। जिसके तहत हाल ही में जीएसटी विभाग द्वारा की गई गिरफ्तारियों के बारें में विस्तार से बताया गया। ततीय सत्र में जीएसटी कानून के तहत टीडीएस के प्रावधानों के बारें में विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यशाला में 300 से अधिक सीए ने भाग लिया। संचालन सीए रश्मि मालू एवं सीए भरत टांक ने किया। प्रारम्भ में सीए पंकज जैन ने अतिथियों का स्वागत किया एवं अंत में सचिव सीए विशाल मेनारिया ने आभार ज्ञापित किया।