उदयपुर. उदयपुर में सोमवार को शहर में जन्माष्टमी जोर-शोर से मनाई गई. कई श्रद्धालुओं ने व्रत-उपवास भी रखे. ठाकुरजी के पालने लगाये गए वहीँ यहाँ आने वाली महिलाएं ठाकुर जी के गीत गाती हुई पहुँची. श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी को दही-माखन का भोग लगाया. अस्थल मंदिर में शाम ५ बजे से ही श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गई थी. मंदिर में विभिन्न तरह की झांकियां सजाई गई थी. उधर जगदीश मंदिर में शाम को मटकी फोड उत्सव का आयोजन हुआ जिसमें सेंकडों लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में कई विदेशी लोगों ने भी भाग लिया. मटकी को २५ फीट ऊपर बाँधा गया. अन्ना यहाँ भी छाए रहे. मटकी की रस्सी पर थर्माकोल की शीत लटकाई गई जिस पर अन्ना दौड़ रहे हैं. ओर जन लोकपाल विधेयक लाने की मांग दर्शाई गई है. मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. भजन मण्डली ठाकुर जी के भजन की स्वर लहरियां बिखेर रही थी. छोटी-छोटी गैया-छोटे छोटे ग्वाल-छोटो सो मेरो मदन गोपाल, दीवाना राधे का, जय कन्हैया लाल की आदि गीत गए गए. इस अवसर पर ढाडा-धादिन का नृत्य पेश किया गया.