उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय में पेसिफिक होटल प्रबंधन संस्थान द्वारा चार दिवसीय वाॅलीबाल और फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह सोमवार को हुआ।
मुख्य अतिथि डा. दिपेन्द्र सिंह चैहान, स्पोट्र्स बोर्ड समन्वयक, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर थे। उन्होने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता खेलों के लिए काफी आवश्यक है। साथ ही कहा कि भारत आज एक डायबिटिक देश घोषित हो चुका है अगर इससे दूर रहना है तो शरीर की पूर्ण फिटनेस पर ध्यान देना होगा और इनमें खेल प्रतियोगिता काफी महत्वपूर्ण स्थान रखती है। उन्होनें कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रतिवर्ष कराया जाएं।
संस्थान निदेशक श्री विनोद कुमार सिंह भदौरिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा साथ ही कहा कि इसमें खिलाडी अपनी पूर्ण लगन से खेलें और अपना सर्वश्रैष्ठ प्रदर्शन करें। उद्घाटन समारोह के अवसर पर पीयूष जावेरिया, निदेशक पेसिफिक इंजीनियरिंग संस्थान, डाॅ. खेल शंकर व्यास, निदेशक पेसिफिक फिजिकल काॅलेज, डाॅ. बी.के. चैधरी, चंद्रेश सोनी आदि उपस्थित थे। खेल प्रभारी अभिनव शर्मांने सभी खिलाडियों को शपथ दिलाई और राष्ट्रगान द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।