उड़ीसा का शुभम मिस्टर एवं याशा मिस माडल आफ इंडिया
उदयपुर। एपेक्स एएमआई संस्था की ओर से आयोजित की जा रही मिस्टर एण्ड मिस माडल आफ इंडिया के टेलेन्ट राउण्ड के साथ ही मिसेज ब्यूटी आॅफ राजस्थान के सीजन-2 का ग्रान्ड फिनाले सौ फीट रोड़़ स्थित अशोका ग्रीन में आयोजित किया गया।
फिनाले में देश भर से आये माॅडल्स ने रेम्प पर फैशन के जलवे बिखेरे तो वहंा मौजूद दर्शकों ने उन्हें भरपूर सराहा। मिस्टर माॅडल्स प्रतियोगिता में जहंा मॅडल्स ने भारतीय पारम्परिक परिधान शेरवानी में ज्वैलरी पहने हुए रेम्प पर कैट वाॅक किया तो वहीं मिस प्रतियोगिता में माॅडल्स ने लंहगा चुन्नी में। मिसेज ब्यूटी आॅफ राजस्थान के सीजन-2 प्रतियोगिता के फिनाले में महिलाओं ने साड़ी एवं लहंगा चुन्नी में इठलाते हुए कैट वाॅक किया तो दर्शकों ने तालियंा बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
संस्था के निदेशक गोपाल गायरी ने बताया कि तीनों प्रतियोगिताओं में दो-दो राउण्ड में प्रतियोगियों ने अपनी प्रस्तुति दी। मिस्टर माॅडल्स प्रतियोगिता में उड़ीसा का शुभम कनोजिया ने अनय प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए विजेता बना। प्रथम रनर अप गुजरात का हनुवीरसिंह एवं सैकण्ड रनर अप कर्नाटक का अज़हर अहमद रहा। मिस माॅडल प्रतियोगिता में राजस्थान की याशा राजपूत विजेता बनीं। वहीं प्रथम रनर अप पंजाब की मोनिका वर्मा,सैकण्ड रनर अप हिमाचल प्रदेश की दीक्षा साती रही। मिसेज ब्यूटी आॅफ राजस्थान के सीजन-2 की विजेता लीना जेठी एवं प्रथम रनरन अप जयपुर की पूजा शर्मा रही।
संचालन सेलिब्रिटी एंकर रूबी टेरर एवं विशाल नैनानी ने किया। कार्यक्रम की जज नेशनल ब्यूटी पेजेन्ट आर्गेनाईज़र जया हांडा,पायल वाधवा,स्वीटी छाबड़़ा, डाॅ. स्मृति गौड, मिसेज ब्यूटी आॅफ राजस्थान की सीजन फस्र्ट की विनर अंजली भावसार थी। इस दौरान फेमिना मिस इंडिया वेस्ट जोन के आॅफिशियल कोरियोग्राफर दिल्ली के क्रियेटिव डायरेक्टर विशाल कुमार होटला भी मौजूद थे।