त्रिदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कहानी महोत्सव ‘उदयपुर टेल्स’ आज से
उदयपुर पंहुचे स्टोरी राईटर्स
उदयपुर। तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कहानी महोत्सव उदयपुर टेल्स 30 नवम्बर से शिल्पग्राम के समीप स्थित पार्क एक्सजोटिका में प्रातः 10.30 बजे आरम्भ होगा। इसमें देश-विदेश के कहानीकार, लेखक, कलाकार, संगीतकार एवम् अन्य ख्यातिनाम कलाकार शिरकत करेगें।
इस आयोजन में भाग लेने के लिये स्टोरी राईटर्स का उदयपुर पंहुचना प्रारम्भ हो गया है। 1 दिसम्बर को मैने प्यार फिल्म से अपने करियर की शुरूआत करने वाली बालीवुड अदाकारा भाग्यश्री एवं 2 दिसंबर को दिव्या दत्ता बतौर अतिथि इसमें भाग लेगी।
उक्त जानकारी देते हुए उदयपुर टेल्स के संस्थापक सलील भण्डारी ने बताया कि उदयपुर टेल्स का प्रथम दिन बच्चों के लिये समर्पित होगा। जिसमें बच्चों की कहानियों को बख्ूाबी ढंग से पेश किया जायेगा। बच्चों के मंच को श्रुति मंत्री और बच्चों की कहांनियेां को की प्रतियोगिता को अदिती शेखावत संचालित करेगी। बच्चों के लिये स्टोरी टेलिंग कम्पीटीशन भी आयोजित किया जायेगा।
सुष्मिता सिंघा ने बताया कि इस आयोजन में बच्चों की कहानियों में विशेषज्ञता रखने वाले कहानीकार आस्ट्रेलिया देवी दुर्गाह बच्चों के मंच को अपने आकर्षक और कैप्चरिंग कथन के साथ सुशोभित करेंगे। दोपहर 11 बजे से एक अलग मंच पर वयस्कों के लिये स्टोरी टेलिंग कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें अखिल पगारे, स्मिता तांबे,त्रिशा काले अपनी कहानियों से सभी को रोमंाचित करेगी।
उदयपुर टेल्स बाजार में कैफे, कश्मीर,मध्यप्रदेश,राजस्थान,बंगाल, दिल्ली, उत्तराखंड की स्टाॅलें लगेगी। आयोजन स्थल को फ्रेंच डिजाइनर डोमिनिक जीन द्वारा सौंदर्यपूर्वक डिजाइन किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर तीन दशकों का अनुभव रखने वाले व्हार्टन, पत्रकार शांतनु गुहा रे, गौतम मुखर्जी वेशाली बिष्ट,अनुराग श्रीवास्तव की मौजूदगी कहानियंा संगीत की प्रस्तुति से रूबरू करायेंगे। आयोजन में 80 से अधिक प्रतिभागी अपनी कहानियंा एवं अन्य प्रकार की विधा की प्रस्तुति देंगे।
भोपाल के अखिल पगारे-कहानीकार, साहित्यकार अखिल पगारे की मात्र 20 वर्ष की उम्र में पहली पुसतक जनता नाम से प्रकाशित हुई थी। अपनी कलम के दम पर इन्हें प्रसिद्ध कहानीकार हरिश्ंाकर परसाई अवार्ड भी मिलचुका है। इस आयोजन में अखिल सत्यता पर आधारित भूख नामक सच्ची कहानी की प्रस्तुति देंगे। इनका मानना है कि किसान भूख के कारण आत्महत्या कर रहे है। ऐसे में सबका साथ सबका विकास एक राजनीतिक जुमला बन कर रह गया है। इसको ये कहानी के माध्यम से व्यंग के जरिये बतायेंगे।
मुबंई के फरहाज खान बीलीवुड एंव हाॅलीुवड फिल्मों में काम कर चुके फरहाज खान इस कार्यक्रम में 15 मिनिट का मेक नो मिस्टेक नामक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। इसमें इन्होंने वर्तमान हालातों पर व्यंग किया है। इन्होंने बताया कि इन्होंने अक्षय कुमार के साथ पटियाला हाउस नामक फिल्म में भी काम किया है।
दिल्ल्ी की त्रिशा काले-गज़ल गायक त्रिशा ने बताया कि मुझे संगीत विरासत में मिला है। इनकी माता पंजाबी व पिता महाराष्ट्रीयन है। प्रसिद्ध गज़ल गायक जगजीतसिंह को अपना अदर्श मानने वाली त्रिशा शुक्रवार को इश्मत बेगम नामक शो में अनिला पगारे के साथ दो गज़लें एवं दो छोटी-छोटी कहानियंा संगीत के साथ पेश करेंगे।
रनन्जयसिंह-ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश में समाप्त होती कहानियों को पुनजीर्वित करने हेतु इसका आयोजन किया जा रहा है। वास्तविक जीवन से जुड़ी हुई कहानियों को पेश करने पर अधिक जोर दिया जाता है ताकि आमजन जीवन की सच्चाई से रूबरू हो सकें।