95 रक्तवीर सम्मानित
उदयपुर। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान का शपथग्रहण, रक्तवीर सम्मान, वार्षिक कैलेण्डर विमोचन एवं स्नेह मिलन समारोह आज नाईयांे की तलाई स्थित तेरापंथ भवन उदयपुर में हुआ। मुख्य अतिथि एवं शपथप्रदाता महापौर चन्द्रसिंह केाठारी थे जबकि अध्यक्षता समाजसेवी मांगीलाल नावड़िया ने की।
इस अवसर पर कोठारी ने कहा कि समाज की जाजम पर बैठकर समाज हित में कार्य करना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने विजय दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित कर समाजजनों को अपने दायित्व का संस्थान ने बोध कराया है। संस्थान परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने कहा कि समाजजनों को अब सक्रिय राजनीति में आगे आना चाहिये। उन्होेंने कहा कि शीध्र ही संस्थान द्वारा देश भर में समाज के कार्यरत 1000 से अधिक सीए का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। उन्होेंने समाज के विकास में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों को नसीहत दी।
95 रक्तवीर सम्मानित-समारोह में 25 से अधिक बार रक्तदान करने वाले 4 रक्तदाताओं हर्ष जैन,जतीन्द्र दुलावत, आशीष जैन, हितेष जैन, 13 मातृशक्तियों सहित रक्तदान करने वाले कुल 95 रक्तवीरों को उपरना ओढ़़ाकर एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
वर्षिक कलेण्डर का हुआ विमोचन- संस्थान द्वारा प्रकाशित वर्ष 2019 के कलेण्डर का चन्द्रसिंह कोठारी, मांगीलाल नावड़ि़या, कुन्तीलाल जैन, अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद कोठारी, महामंत्री सुमतिचन्द्र जैन, विजय लुणदिया, इन्दरमल फान्दोत, मनीष भोपावत, प्रकाश अग्रवाल, रामचन्द्र अग्रवाल, नाथ्ूालाल खलुड़िया, नेमीचचन्द पचोरी, एसके जैन, अम्बालाल बोहरा, राजमल आवोत, भंवरलाल लुणदिया, एक्मे ग्रुप के निर्मल मालवीया, राजमल जैन, शंातिलाल गांागावत, पंकज गांागवत ने विमोचन किया। कोठारी ने संगठन से जुड़े सदस्यों एवं महिला मोर्चा से जुड़ी सदस्याआंे को शपथ दिलायी। समारोह में समाज सेवी मांगीलाल नावड़िया का संस्थान की ओर से नागरिक अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में दीप प्रज्ज्वलन अतिथियों द्वारा एवं मंगलाचरण मुस्कान सिंघवी द्वारा किया गया। समारोह में स्वागत उदबोधन संस्थान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्रप्रसाद कोठारी एवं संस्थान परिचय दिया। अब तक हुए कार्यक्रम एवं भावी कार्यक्रम की जानकारी संस्थान परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन द्वारा प्रस्तुत की गयी। समारोह में सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति मिस्ती जैन द्वारा दी गई।
संस्थान राष्ट्रीय प्रचार प्रसार मंत्री चेतन मुसलिया ने बताया कि संस्थान का अन्तर्राष्ट्रीय भ्रमण माह अप्रेल-मई 2019 में प्रस्तावित है। समारोह में फ्लेमिंगो कम्पनी के आशीष ने देश विदेश की विभिन्न यात्राओं के सम्बन्ध में उपस्थित समाजजनों को जानकारी हेतु प्रजेन्टेशन दिया गया। समारोह में चन्दनमल छापिया, बांसवाड़ा से राजेश जैन, मांगीलाल हाथी सहित धरियावद, ऋषभदेव से अनेक समाजजनों ने भाग लिया। संचालन आकाशवाणी के उदघोषक राजेन्द्र सेन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में संस्थान राष्ट्रीय महामंत्री सुमतिचन्द्र जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।