हाशिये के लोगों के नाम समर्पित
उदयपुर। प्रतिरोध का सिनेमा के तहत उदयपुर फ़िल्म सोसाइटी व जन संस्कृति मंच की ओर से हाशिये के लोगों को समर्पित तीन दिवसीय 6th उदयपुर फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन 28 से 30 दिसंबर को स्थानीय महाराणा कुम्भा संगीत सभागार, पंचवटी में होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रख्यात फिल्मकार पंकज श्रीवास्तव होंगे।
तीन दिनों के दौरान प्रतिरोध के सिनेमा से जुड़ीं कुल 15 दस्तावेजी, फीचर व लघु फिल्में दिखाई जाएगी। प्रतिदिन संबंधित फिल्मों के निर्देशक दर्शकों के साथ चर्चा में भाग लेंगे।
उपरोक्त जानकारी उदयपुर फ़िल्म सोसाइटी की संयोजक रिंकू परिहार ने दी। रविवार को फेस्टिवल तैयारी समिति की बैठक भुवाणा स्थित कैम्प कार्यालय में हुई। बैठक में फेस्टिवल की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा कर जिम्मेवारियां सौंपी गईं। रिंकू परिहार ने बताया कि पहले दिन फिल्मकार पंकज श्रीवास्तव की फ़िल्म लाइफ ऑफ एन आउट कास्ट, संजय मट्टू की अपनी धुन में कबूतरी तथा फीचर फ़िल्म एक डॉक्टर की मौत दिखाई जाएगी। बैठक में फ़िल्म सोसाइटी के रक्षित परमार, विनय मीरचंदानी, नूरजहां बानो, फरहत बानो, अबरार नीलगर, अल्ताफ हुसैन, हेमेंद्र चंडालिया, मोहम्मद हुसैन , प्रमिला सिंघवी, एस एन एस जिज्ञासु, शंकरलाल चौधरी, सुधा चौधरी आदि मौजूद थे।