उदयपुर। नगर निगम प्रांगण में चल रही खादी गा्रमोद्योग प्रदर्शनी में इस बार खादी के कई नये एवं आकर्षक उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। खादी से बने जैकेट, कोट, कम्बल, शाॅल, तोलिया, जाजम सहित कई उत्पाद हैं जो महिलाओं, पुरूषों, बच्चों के साथ ही हर आगन्तुक के लिए आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।
खादी मेले में जयपुर गोविन्दगढ़ से आये एक खादी व्यापारी बाबूलाल ने बताया कि उदयपुर शहरवासियों में खादी के प्रति खासा आकर्षण रहता है। लोग आते हैं और जैकेट, कोट, कम्बल, शाॅल, तोलिया, जाजम सहित कई उत्पाद पसन्द करते हैं। पसन्द के बाद वह उनका भाव-ताव करते हैं, जबकि खादी के किसी भी उत्पाद की कीमत निर्धारित होती है और वह भी डिस्काउन्ट के बाद। लेकिन फिर भी ग्राहकों को मोल-भाव करने की आदत होने के कारण कई बार खरीदार गुणवत्तायुक्त खादी को खरीदने से रह जाते है।
खादी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने भी खूब प्रयास किये हैं और कर रही है फिर भी इसमें और भी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है ताकि खादी घर-घर की पहली पसन्द बन सकें।
उन्होंने बताया कि समय के साथी खादी के उत्पादों में भी बदलाव हुआ है। महिला- पुरूषों के परिधानों की डिजाईनें भी बदली है, उन्हें दिखने में भी आकर्षक बनाया गया है लेकिन यह उत्पाद अन्य उूनी परिधानों के मुकाबले महंगे होने के कारण लोग इन्हें चाहते हुए भी नहीं खरीद पाते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार क्वालिटीयुक्त बन्धेज की शाॅलें ले आये है जो 870 रूपयों से लेकर 1800 रूपए तक की बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।