उदयपुर। जिले की नवीन जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आनंदी ने गुरुवार को पदभार सम्भाल लिया है। तमिलनाडू की निवासी आनंदी भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2007 बैच की अधिकारी है। वे विभिन्न प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी है। वे इससे पूर्व बूंदी, सवाईमाधोपुर एवं राजसमंद जिले की कलक्टर भी रह चुकी हैं।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध उदयपुर शहर की विश्व पटल पर अपनी विशिष्ट पहचान है। इस पहचान को बरकरार रखते हुए इसे और अधिक ऊंचे आयाम तक पहुंचाने के प्रभावी प्रयास किए जाएंगे। साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर चल रहे कार्यों को गति प्रदान करते हुए इन्हें शीघ्र पूरा किया जाएगा।
28 को लेंगी बैठक : जिला कलक्टर शुक्रवार 28 दिसंबर की सुबह 11 बजे जिला कलक्टर सभागार में जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के संबंध में बैठक लेंगी। यह जानकारी एडीएम सिटी संजय कुमार ने दी।