बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल उदयपुर का वार्षिक स्नेहमिलन एवं सम्मान समारोह
बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल उदयपुर का वार्षिक स्नेहमिलन एवं सम्मान समारोह
उदयपुर। बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल उदयपुर द्वारा रविवार को वार्षिक स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह हिरणमगरी से. 4 स्थित श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान में आयोजित किया गया।
समाज के सम्मानित व्यक्तियों को विभिन्न अलंकरणों, वरिष्ठजनों, तपस्वियों, रक्तदाताओं, विभिन्न परीक्षाओं में सर्वोत्तम अंक लाने वाले विद्यार्थियों को बड़ी सादड़ी जैन मेरिट अवार्ड से स्म्मानित किया गया। समारोह के समारोहधिपति शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया थे जबकि अध्यक्षता महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने की।
समारोह को संबोधित करते हुए कटारिया ने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन को पहिचानें दिलानें का श्रेय झाला मन्ना की सादड़ी बड़ी सादड़ी की धरती को जाता है। आलोचनाएं व्यक्ति को निखारनें का मापदण्ड होती है। राजनीति में न कभी दाग लगा है और न कभी लगने दूंगा। अध्यक्षता करते हुए फत्तावत ने कहा कि जैन समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का समय आ गया है। हर क्षेत्र में ही स्तर पर जैन समाज के व्यक्ति को आगे बढ़ानें का प्रयास किया जाना चाहिये।
विभिन्न अलंकरणों से सम्मानित हुए समाजजन-समारोह में सम्मान समारोह के तहत अधिवक्ता एवं समाज सेवी प्रेमचन्द मोगरा को समाजरत्न अलंकरण,चिकित्सक एवं समाज सेवी डाॅ. करणसिंह मोगरा को समाज गौरव अलंकरण,शिक्षाविद् डाॅ. प्रकाशचन्द कंठालिया, डाॅ.मदनलाल पितलिया को समाज भूषण अलंकरण,कर सलाहकार राकेश मेहता, व्यवसायी सुभाष मेहता को समाज निधि अलंकरण, युवा उद्यमी दीपक कंठालिया, राजेश मोगरा को युवा गौरव अलंकरण,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कपिला कंठालिया को शिक्षा गौरव अलंकरण,रमेश व पुष्पा मारू को आदर्श दम्पत्ति अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप इन्हें ंश्रीफल, शाॅल, माला, पगड़ी एवं अभिनंदन पत्र भेंट किया गया।
प्रारम्भ में मण्डल अध्यक्ष श्याम नागौरी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि उदयपुर में बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल का सबसे बड़ा प्रवासी संगठन है। जिसमें शहर में 450 से अधिक परिवार निवासरत है। पिछले 38 वर्षो से यह संगठन शहर में सक्रिय होकर विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करता आ रहा है।
मण्डल के सचिव अरविन्द जारोली ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि समारोह में बड़ी सादड़ी जैन परिवारों के 31 विद्यार्थियों को अरूण पितलिया एवं प्रकाश मेहता के आर्थिक सहयोग से 6 विद्यार्थियों को बड़ी सादड़ी जैन मेरिट अवार्ड से, 21 विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र, 4 को विद्यारत्न अवार्ड सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें 5 हजार रूपयंे नगद,मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा 18 तपस्वियों दीपक मागरा,विमला मेहता,प्रेमसिंह जारोली,ललित नागौरी,दिनेश मोगरा,प्रकाश मारू,शिल्पा मोगरा, निशा कंठालिया,विमला मेहता,जतनदेवी पितलिया,अनिता मेहता,मंजू मेहता,कांता मेहता,प्रीतमदेवी पितलिया,ंमंजूलता मोगरा कोे तपस्वीजन, सूरजमल मेहता,कमला देवी मेहता,रेखा मोगरा चंद्रकांता मेहता सहित 7 को वरिष्ठजन एवं 33 रक्तदाताओं को उपरना ओढ़ाकार, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह को मण्डल के निदेशक फतहसिंह मेहता ने मण्डल की कार्यप्रणाली एवं इसके इतिहास की जानकारी दी। अंत में मण्डल के उपाध्यक्ष यशवन्त आंचलिया ने आभार ज्ञापित किया। समारोह में विनोद गदिया, प्रकाश मेहता,दिनेश पटवा,आशुतोष पितलिया,संजीव गंगवाल,प्रवीण गदिया,रोशनलाल रामपुरिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। ईश वंदना प्रतिभा मेहता ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन दीपक मोगरा एवं प्रतिभा मेहता ने किया। अंत में मण्डल के उपाध्यक्ष यशवन्त आंचलिया ने आभार ज्ञापित किया।