उदयपुर। वी.सी.डी. काॅलेज आॅफ डिजाईनिंग (राजस्थान आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध) द्वारा 11 जनवरी को निःशुल्क डिजाईनर आॅलम्पियाड का आयोजन चित्रकूटनगर स्थित काॅलेज के केम्पस में किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 11 व 12 के केटेगरी 1 तथा काॅलेज के छात्र व छात्रायें व आम आदमी केटेगरी 2 में भाग ले सकेंगे। इसमें 1000 से अधिक अभ्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। आॅलम्पियाड का ग्रंाड फिनाले 13 जनवरी 2019 को अशोक ग्रीन्स 100 फीट रोड पर होगा, जिसमें इस ओलम्पियाड में भाग लेने वाले प्रत्येक स्कूल से एक शिक्षक को सम्मानित किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए वी.सी.डी. काॅलेज आॅफ डिजाईनिंग के डायरेक्टर अंकुर मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 21000 रूपयें, द्वितीय विजेता को 11000 रू नकद पुरस्कार प्रत्येक केटेगरी में दिया जायेगा तथा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेगे। आॅलम्पियाड में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को वी.सी.डी. के आगामी सत्र 2019-20 में 50 लाख रू तक की स्काॅॅलरशिप दी जायेगी।
निदेशक शुलभा मेहता ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य लोगों मे डिजाईनिंग करियर के प्रति जागरूकता पैदा करना व उन छात्र-छात्राओं का पलायन रोकना है जो उच्च व अच्छि शिक्षा की तलाश में पलायित हो रहे है।
इस कार्यक्रम में एम स्क्वायर, एनआईसीसी, अरवाना माॅल, सुखमणी प्लाईलेम, रूकमणी फाउण्डेशन, ड्रीमस्काॅप, उदयपुरवाले, जैन सोश्यल ग्रुप उमंग व अरूणोदय आर्ट् का भी योगदान है।