उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर ने आज लवकुश इन्डोर स्टेडियम में मकर संक्रान्ति पर्व मनाया।
क्लब अध्यक्ष आशा कुणावत ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं ने सितोलिया, चेयर रेस, हाउजी, सहित विभिन्न प्रकार के गेम्स आयोजित किये गये। जिसमें 60 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। सितोलिया में बी टीम विजयी रही, जिसमें शीला तलेसरा, लता दुगड़, वीना सिंघवी, साधना मेहता, चेयर रेस में शकुन्तला धाकड़ प्रथम, कविता मोदी द्वितीय रही। सभी विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया।
नीतू कावड़िया, निधि कुम्भट, नमिता जैन ने सभी सदस्याओं को गेम्स खेलाये। इस अवसर पर सचिव अंजू माहेश्वरी सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।