हिन्दुस्तान जिंक को अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यो के लिए इंडियन इंस्टिट्यूट आॅफ डाइरेक्टर्स, इण्डिया द्वारा गोल्डन पीकाॅक अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया है।
यह अवार्ड गरूवार को मुम्बई में आयोजित समारोह में महाराष्ट्र के आवासन विभाग मंत्री प्रकाश मेहता,रविन इंडस्ट्रीज के सीएमडी विजय कारला, आईओडी के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जेएस अहलुवालिया, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रवीण पददेशी, सीआईआरडी आदित्य बिरला समूह की चेयरपर्सन राजश्री बिरला ने प्रदान किया। इस पुरस्कार हेतु 338 कम्पनियां प्रतिभागी थी जिनमें से हिन्दुस्तान जिं़क को खनन एवं धातु क्षेत्र में विजेता घोषित कर सम्मानित किया गया। हिन्दुस्तान जिं़क की ओर से यह पुरस्कार सीएसआर अधिकारी बुद्धिप्रकाश पुष्करणा एवं रूपल भार्गव ने ग्रहण किया। हिन्दुस्तान जिं़क अपने सीएसआर के कार्यो के तहत् राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र में 5 लाख से अधिक लोगो को अपने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक उत्थान के जरिये लाभान्वित कर रहा है।