मंजरी फाउंडेशन व हिन्दुस्तान जिंक के सयुक्त तत्वाधान से देबारी में सखी परियोजना का क्रियान्वन किया जा रहा हैं जिसके अंतर्गत साकरोदा सखी प्रेरणा फेडरेशन की गठन व आम सभा का आयोजन किया गया।
सीआरपी टीम ने ग्राम संगठन की तीन दिवसीय प्रशिक्षण के बाद फेडरेशन गठन कर व आम सभा में फेडरेशन के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही अतिथियों के द्वारा सखी प्रेरणा फेडरेशन को एक लाख का चेक फेडरेशन के पदाधिकारीयों को दिया गया ।
महिलाओं को सम्बोधित करते हुए मरूघरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रिय प्रबन्धक कमलसिंह ने कहा कि आजीविका वर्धन के लिए ़लोन देने के लिए बैक हर समय तैयार है। बेंक ने 11 स्वंय सहायता समुहों को 15 लाख 40 हजार का लोन दिया है। मंजरी के नरेष नयन ने महिलाओं को बधाई देते हुए उन्हें आगे बढने का उत्साह दिलाया। सीएसआर अधिकारी बुद्विप्रकाष पुष्करणा ने बताया कि महिलाएं उनके द्वारा किये जाने वाले प्रोजेक्ट के लिए फेडेरेषन अपना प्रस्ताव दे सकती है। ढाई साल पहले सखी परियोजना का षुरूआत हुआ आज फेडेेरेषन के माध्यम से एक कदम पुरा हुआ है। जिंक की ओर से फडेरेषन को आरम्भ में एक लाख का फंड उपलब्ध कराया गया। हनुुमान वन विकास समिति के सचिव राजकरण यादव ने महिलाओं का उत्साह बढाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर होने का संदेष दिया। ग्राम संगठन की महिलाओं ने भाग लिया और आज फेडरेशन में तीनो पदाधिकारियों सम्मान व शपथ दिलाई गई । अध्यक्ष रेखा डांगी , सचिव दुर्गा डांगी, कोषाध्यक्ष लीला नाथ ने शपथ ग्रहण ली । कार्यक्रम मे हिन्दुस्तान जिं़क से फातिमा एवं गरिमा, हनुमान वन विकास समिति के कर्मचारी उपस्थित थे। हिन्दुस्तान जिं़क देबारी स्मेल्टर द्वारा 30 गांवों में 351 स्वयं सहायता समूहों का गठन कर 5126 महिलाओं को जोडकर लाभान्वित किया जा रहा हैै।