उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर, निजी हाॅस्पिटल एवं विद्याभवन स्कूल रामगिरी के संयुक्त तत्वावधान में विद्याावन स्कूल रामगिरी में बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. देवेन्द्र सरीन के नेतृत्व में 8 दिवसीय बाल स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। 8 दिनों में 955 बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।
क्लब अध्यक्ष ओपी सहलोत ने बताया कि शिविर में बच्चों के दंातों, नेत्रों का भी परीक्षण किया गया। सचिव राकेश माहेश्वरी ने बताया कि स्कूल में अंतिम दिन आयोजित समारोह में शिविर में सहयोग करने वाले सभी चिकित्सकों बाल रोग चिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ कुमार, डॉ. अनुभूति, डॉ. अपूर्व, दंत रोग चिकित्सक डॉ. पूर्वा, आलोक शर्मा, डॉ. निशांत, बाल रोग चिकित्सक डॉ. सुनीता, डॉ. दीक्षा, डॉ. कोमल, डॉ तोशी कूलवाल को सम्मानित किया गया। प्रारम्भ में विद्याभवन के प्राचार्य काज़ी ने सभी का स्वागत किया एवं अंत में समन्वयक रिद्धी जैन ने आभार ज्ञापित किया।