पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आफ मैनेजमेन्ट के दो छात्रों मुदित शर्मा व सिद्धान्त लखन शर्मा का चयन भारत की सर्वाधिक लोकप्रिय एडूटेक कम्पनी बायजू में हुआ है। उन्हें दस लाख का पैकेज मिला।
फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट की डीन. प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्लेसमेन्ट सेल के सतत प्रयासों से पेसिफिक के छात्र-छात्राओं का प्लेसमेन्ट भारत की श्रेष्ठ कम्पनियों में होता रहा है एवं इसी क्रम में दो छात्रों का चयन बायजू में हुआ है। डा. शंकर चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बायजू, विश्व की सबसे बड़ी एडूटेक कम्पनियों में से एक है एवं इसका एप्प भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय शैक्षिक एप्प है। बायजू के 9 लाख पेड ग्राहक हैं जो एप्प से 1.5 करोड़ डाउनलोड कर चुके है। इसके ग्राहक भारत के 1700 शहरों में फैले हुए हैं। हर माह कम्पनी से 40,000 नए ग्राहक जुड़ जाते हैं। ऐसी प्रतिष्ठित कम्पनी में पेसिफिक के एम.बी.ए. के दो छात्रों का चयन एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।