फुटओवर ब्रिज का शुभारंभ
रेलयात्रियों की सुविधाओं में विस्तार की कड़ी में उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19709/19710 जयपुर-कामाख्या-जयपुर कवि गुरु एक्सप्रेस का उदयपुर तक विस्तार एवं फुटओवर ब्रिज का शुभारंभ सांसद सीपी जोशी, अर्जुनलाल मीणा की गरिमामयी उपस्थित में किया गया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सुनील अग्रवाल व मंडल वाणिज्य प्रबंधक हरफूल सिंह चौधरी सहित अन्य रेल अधिकारी व आमजन उपस्थित थे। इस गाड़ी के उदयपुर तक विस्तार के फलस्वरूप उदयपुर, राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा अजमेर व आसपास के रेल यात्रियों को कामाख्या और इस रेल मार्ग के अन्य स्टेशनों के लिए सीधी ट्रेन उपलब्ध हो गयी है।
यह गाड़ी 2641 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और इसमें 1 दिवितीय वातानुकूलित, 5 तृतीय वातानुकूलित, 7 शयनयान, 6 सामान्य श्रेणी और रसोई यान के डिब्बे होंगे।गाडी संख्या 19709, उदयपुर-कामख्या कवि गुरू साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 11.02.19 से उदयपुर से प्रत्येक सोमवार को 16.05 बजे रवाना होकर अजमेर 20.55 बजे आगमन तथा 21.10 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 23.55 बजे कामख्या पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19710, कामख्या-उदयपुर कवि गुरू साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 14.02.19 से प्रत्येक गुरूवार कामख्या से 18.45 बजे रवाना होकर शनिवार को अजमेर 21.25 बजे आगमन तथा 21.30 बजे प्रस्थान कर रविवार को 03.55 बजे उदयपुर पहुचेगी।
लगभग 1.50 करोड़ की लागत से 6 मीटर चौड़ाई के फुट ओवर ब्रिज से उदयपुर सीटी स्टेशन पर रेलयात्रियों को एक सुरक्षित रूप से एक प्लेटफ़ॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने की सुविधा होगी।इस फुट ओवर ब्रिज की भुजाएं स्टेशन के अन्य सभी प्लेटफॉर्म पर उतारी गई है।इस प्रकार अब उदयपुर सिटी स्टेशन पर 2 फुट ओवर ब्रिज हो गए हैं जो कि यात्रिओ की सुविधा हेतु स्टेशन के दोनों छोर पर बनाये गए है।