हथियार जब्त, चार साथी भी गिरफ्तार
उदयपुर। फरार वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में स्पेशल टास्क फोर्स और भूपालपुरा थाना पुलिस की टीम ने डकैती की योजना बनाते मोस्टय वांटेड हार्डकोर इमरान कुंजड़ा को गिरफ्तार किया। उसके चार भी पकड़े गए। दूसरी कार्रवाई में मोस्टड वांटेड असलम दांतला को भी पकड़ लिया गया।
भुपालपुरा थानाधिकारी हरेन्द्रसिंह सौदा व स्पेशल टास्क फोर्स प्रभारी गोरधनसिंह भाटी के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर सेवाश्रम पुलिया के आसपास घेराबंदी की। घेराबंदी देखते ही पांच संदिग्ध भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ लिया। पांचों ने पुछताछ में अपने नाम इमरान कुंजडा पिता मुहम्मद युसुफ, मोहम्मद इस्मा इल उर्फ बडा मेवाती पिता मोहम्मद जमीर, हैदर रजा पिता इरफानुद्दीन, सद्दाम उर्फ कांकरोली पिता मोहम्मद छोटु और मकसुद उर्फ मुंशी पिता नजीर मोहम्मद बताया।
पाचों की तलाशी में देसी पिस्टल मय तीन कारतुस, इस्माईल से देसी कट्टा मय दो कारतूस, हैदर रजा से एक कटार व मकसुद उर्फ मुंशी से एक बेसबॉल का डंडा जब्त कर पाचों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त सभी अपराधी लूट हत्या अपहरण सहित गम्भीर प्रवृति के अपराधों में लिप्त रहे है। मोस्ट वांटेड इमरान कुंजडा के विरूद्ध शहर के विभिन्न थानों में कुल 23 प्रकरण, सद्दाम के विरूद्ध 12 प्रकरण, इस्माईल के विरूद्ध 3 प्रकरण दर्ज हैं। यह खेरोदा के वाना गांव के कालु बंजारा मर्डर में मुख्य अभियुक्त है तथा मकसुद उर्फ मुशी के विरूद्ध 10 प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त अपराधियों में ईमरान कुंजडा वर्तमान में शहर के अनेक प्रकरणांे में वांछित है। उक्त मोस्ट वांटेड पर 5 हजार रूपये का इनाम घोषित है। प्रारम्भिक पुछताछ में आरोपियों ने आपराधिक प्रतिद्वंद्वी इकबाल वाइपर के घर पर डकैती डालने की योजना हेतु एकत्रित होना बताया है। सभी अभियुक्तो से पृथक-पृथक पुछताछ जारी है। टीम में हैड कांस्टेाबल सुखदेव सहित कांस्टेीबल सलीम खान, प्रहलाद, योगेश कुमार, अनिल पुनिया, भारतसिंह, भंवरलाल, ओमप्रकाश व दिनेश शामिल थे।
शातिर वांटेड असलम दांतला उर्फ मामा गिरफ्तार
दूसरी कार्रवाई में लम्बे समय से वांछित असलम उर्फ दांतला उर्फ मामा पिता गुल मोहम्मद मुसलमान निवासी चूडीघरों का मोहल्ला थाना धानमंडी के अलीपुरा मठ के पास मौजूद होने की जानकारी मिलने पर उसे भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।