उदयपुर। राजस्थान ओर्थोपेडिक सर्जन एसोसिएशन की ओर से लाभगढ़ पैलेस रिसेार्ट में अस्थि रोग विशेषज्ञों का तीन दिवसीय रोज़ाकोन-2019 महाधिवेशन ’प्रोद्योगिकी के माध्यम से ओर्थोपेडिक्स में श्रेष्ठतम’ विषय पर आयोजित किया गया।
आयोजन सचिव डाॅ. अनुराग तलेसरा ने बताया कि अधिवेशन में देश-विदेश के 350 से अधिक सर्जन्स ने भाग लिया। अधिवेशन में विभिन्न विषयों पर चर्चाएं,वैज्ञानिक प्रदर्शन,आॅडियो विजुअल,प्रजेन्टेशन आदि के अनेक सत्र आयोजित किये गये। इस क्रम में ब्रिअेन के प्रख्यात सर्जन ओर्थोसर्जन डाॅ. रोहित रंभानी की वार्ता उल्लेखनीय रही।
डाॅ. तलेसरा ने बताया कि अधिवेशन के उद्घाटन इण्डियन ओर्थोपेडिक एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष डाॅ. आर.सी.मीणा द्वारा किया गया। विशिष्ठ अतिथि डाॅ. रमेश सेन थे। तत्पश्चात डाॅ.रमेश, डाॅ. बी.एल.कुमार एवं डाॅ.राजीव सिवाज की वैज्ञानिक वार्ताएं आयोजित की गई। अधिवेशन में मार्थोप्लास्टी,आर्थोस्कोपी एवं स्पाईनल फिक्सेशन पर कार्यशालायें आयोजित की गई।
आयोजन अध्यक्ष डाॅ. बी.एल.कुमार ने अधिवेशन के दौरान चीरवा टनल पर रोजाथोन दौड़ आयोजित की गई। जिसमें 200 से अधिक ओर्थो सर्जन्स ने भाग लिया। शैक्षिक सत्रों में स्नोतकोत्तर छात्रों ने पत्र वाचन एवं पोस्टर प्रस्तुति में बढ़चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर डाॅ. विनय जोशी निर्वाचित हुए और उन्होंने रोज़ा की संख्या बड़़ानें का संकल्प लिया।